'Google सर्च' पर अपनी साइट के प्रदर्शन को बेहतर बनाएं
Search Console के टूल और रिपोर्ट की मदद से आप अपनी साइट पर 'Google सर्च' नतीजे से आने वाले ट्रैफ़िक के आंकड़े देख सकते हैं और इस बारे में जान सकते हैं कि आपकी साइट कैसा काम कर रही है. इन रिपोर्ट और टूल से आप अपनी साइट की समस्याओं को हल भी कर सकते हैं. साथ ही, Google के खोज नतीजों में आप अपनी साइट को दूसरी साइटों से ऊपर दिखा सकते हैं
'Google सर्च' पर अपनी साइट के प्रदर्शन को बेहतर बनाएं
Search Console के टूल और रिपोर्ट की मदद से आप अपनी साइट पर 'Google सर्च' नतीजे से आने वाले ट्रैफ़िक के आंकड़े देख सकते हैं और इस बारे में जान सकते हैं कि आपकी साइट कैसा काम कर रही है. इन रिपोर्ट और टूल से आप अपनी साइट की समस्याओं को हल भी कर सकते हैं. साथ ही, Google के खोज नतीजों में आप अपनी साइट को दूसरी साइटों से ऊपर दिखा सकते हैं
खोज के आंकड़ों से अपनी साइट की सामग्री को ऑप्टिमाइज़ करें
देखें कि किस बारे में खोजने पर उपयोगकर्ता आपकी साइट पर आते हैं. 'Google सर्च' में अपनी साइट के इंप्रेशन, किए जाने वाले क्लिक, और दिखने की स्थिति का आकलन करें.
अपनी सामग्री को Google पर दिखाएं
क्रॉल करने के लिए साइटमैप और अलग-अलग यूआरएल सबमिट करें. अपनी साइट की इंडेक्स कवरेज रिपोर्ट देखकर इस बात की पुष्टि कर लें कि Google को आपकी साइट का अपडेट किया गया वर्शन दिखाई दे.
अपनी साइट की समस्याओं के बारे में सूचनाएं पाएं और उन्हें हल करें
Google को आपकी साइट पर समस्याएं मिलने पर ईमेल से पाएं. देखें कि इन समस्याओं का असर किन यूआरएल पर हुआ है. साथ ही, इन समस्याओं को ठीक करने के बाद, इस बारे में Google को जानकारी दें.
जानें कि जांच करने पर 'Google सर्च' को आपके पेज कैसे दिखाई देते हैं
यूआरएल जांचने वाला टूल आपके पेजों को क्राॅल करने, इंडेक्स करने और उन्हें वेब पर दिखाने की पूरी जानकारी देता है. यह जानकारी सीधे Google के इंडेक्स से ली जाती है.
Search Console की ट्रेनिंग
Google पर खोज नतीजों में दिखने के तरीके को ऑप्टिमाइज़ करने के बारे में जानें और अपनी वेबसाइट पर ऑर्गैनिक ट्रैफ़िक बढ़ाएं
अपनी साइट को ऑप्टिमाइज़ करें और उसे बेहतर बनाएं:
एएमपी
Search Console के टूल और रिपोर्ट से अपने एएमपी पेजों की निगरानी और जांच करें. साथ ही, आप उन पर नज़र भी रख सकते हैं.
ज़्यादा जानें
वेबसाइट की रफ़्तार के बारे में ज़रूरी जानकारी
Search Console की रिपोर्ट से, मोबाइल और डेस्कटॉप पर अपनी साइट की Core Web Vitals मेट्रिक पर नज़र रखें.
ज़्यादा जानें
रिच नतीजे
आपकी रेसिपी, नौकरी या कोई दूसरा स्ट्रक्चर्ड डेटा 'Google सर्च' पर रिच नतीजे के रूप में दिखाई देगा. Search Console की रिपोर्ट से उन पर नज़र रखें और उनमें ज़रूरी सुधार करें.
ज़्यादा जानें
Google के खोज नतीजों में अपनी साइट की दमदार मौजूदगी दिखाएं.